नया पोस्ट

रिटायर फौजी भागवत निषाद ने नाबालिक बेटी के बलात्कार के आरोपी दिलशाद हुसैन को गोलियों से भूना | KashyapSamaj.com


रिटायर फौजी भागवत निषाद ने नाबालिक बेटी के बलात्कार के आरोपी दिलशाद हुसैन को गोलियों से भूना। 

Dilshad Hussain Gorakhpur bhagwat nishad
नाबालिक लड़की के दुष्कर्म का आरोपी दिलशाद

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की अदालत के गेट के सामने शुक्रवार को नाबालिक से बलात्कार के एक आरोपी दिलशाद हुसैन की पीड़ित लड़की के पिता भागवत निषाद ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई. भागवत  निषाद बी.एस.एफ. के रिटायर फौजी हैं. गोरखपुर पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और वह दुष्कर्म के मामले की पेशी हेतु कोर्ट आया था. भागवत ने इस घटना के बाद  मौके पर मौजूद पुलिस वालों के सामने हथियार डालकर सरेंडर कर दिया। अधिवक्ताओं ने सुरक्षा का हवाला लेकर अदालत में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।  


कैंट पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दिलशाद हुसैन नामक व्यक्ति अपने वकील शंकर शरण शुक्ला के बुलावे पर अदालत के द्वार पर पहुंचा. वकील के पहुंचने से पहले ही भागवत निषाद नाम के एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दिलशाद की कनपटी में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रिटायर फौजी भागवत निषाद s /o  पुत्र नंदलाल निषाद को हिरासत में लिया है. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि एक युवक की अदालत के द्वार पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. मृतक दिलशाद हुसैन गोरखपुर के बढलगंज के पटनाघाट तिराहा स्थित बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान भागवत निषाद के घर के सामने पंक्चर की दुकान चलाता था. भागवत गोरखपुर के बढ़लगंज क्षेत्र के महराजगंज गांव के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि 12 फरवरी 2020 को दिलशाद ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था और इसके बाद 17 फरवरी को भागवत ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2021 को पुलिस ने हैदराबाद में दिलशाद को गिरफ्तार किया और नाबालिग लड़की को छुड़ाया. पुलिस ने दिलशाद को जेल भेज दिया था जो दो महीने पहले बेल पर जेल से बहार आया था.

पोस्ट पढ़ने के लिए सभी पाठकों का बहुत धन्यवाद। यदि आपका कोई सुझाव , सवाल या शिकायत हो तो कृपया कॉमेंट करके हमें बताइए । इस आर्टिकल में समय समय पर प्राप्त नई जानकारी अपडेट होती रहेगी । यदि आपके पास कोई जानकारी हो तो कृपया हमारे साथ कॉमेंट में साझा करें। और इस पोस्ट को अपने समाज में जागरूकता लाने में भागीदार बने के लिए अपने परिवार, समाज व दोस्तों के साथ शेयर करें । 🙏

ये भी पढ़ें -





कोई टिप्पणी नहीं