About us
www.KashyapSamaj.com क्या है ?
![]() |
www.KashyapSamaj.com |
१. कश्यपसमाज.कॉम का परिचय
www.KashyapSamaj.com एक ऐसी वेबसाइट है जो कश्यप समाज के हितों को ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचाने का काम करती है. यहां कश्यप समाज व समाज के अंतर्गत आने वाली विभिन्न उपजातियों जैसे कश्यप , धीवर , निषाद , झींवर, केवट , कश्यप राजपूत, मेहरा राजपूत, सूर्यवंशी महरौड़ क्षत्रिय(राजपूत), कश्यप, चन्द्रवंशी, डोगरा, जामवाल, राजपूत, धीवर, झीवर, बर्मन, वर्मन, लोधी , वर्धन, डेका, कलिता, कल्यान, पाण्ड्य, सूर्यवंशी, कीर, गंगापुत्र, अग्निकुल क्षत्रिय, वन्यकुल क्षत्रिय, वन्नियार , पाण्ड्य, जाधव, भोयर, राज भोई, कोली, कोल, पल्लव, मुदिराजा, मुथुराजा आदि के गौरवशाली इतिहास को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचने का प्रयास करती है
२. कश्यपसमाज.कॉम उद्देश्य
कश्यपसमाज.कॉम वेब साइट का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को उनके अधिकारों , इतिहास , वर्तमान राजनीती , समाज के प्रेरणास्रोत व्यक्तियों के जीवन से अवगत कराकर उनमें नयी ऊर्जा का संचार करना व समाज में व्याप्त कुरीतयों से बचना व इन्हे नष्ट करके समाज को नयी दिशा प्रदान करना हैं।